प्रभु का प्रेम
करें संकट पर सहायता सबकी
होती है जागृत दैवीय शक्ति
कैसे मिले प्रभु से आज
करते हैं निवास हृदय में आज
आओ चलो प्रभु का गुणगान गाएं
दया शांति प्रेम परोपकार को अनिवार्य बनाएं
कैसे जाएं ब्रह्मांड के उस पार
बनाएं माध्यम प्रभु के निस्वार्थ प्रेम को आज
अनंत सृष्टि का रहस्य एक
करते हैं परमात्मा सबसे प्रेम एक
अर्पण करता हूं अपना जीवन सारा
कहलाता हूं प्रभु दास तुम्हारा
रचनाकार :- विनय पटेल
Shashank मणि Yadava 'सनम'
24-Nov-2023 06:12 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Gunjan Kamal
22-Nov-2023 07:53 PM
👏🏻👌
Reply
Reena yadav
22-Nov-2023 07:10 PM
👍👍
Reply